वार्ता, अक्टूबर 12 -- राजस्थान में सूदखोरों से परेशान होकर एक सरकारी अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उन्होंने 4 पन्नों का एक नोट भी लिखा। इसमें उन्होंने बताया कि किस तरह उनका शोषण किया जा रहा था। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजस्थान में झुंझुनू के सदर थाना क्षेत्र में चूरू बाईपास स्थित बीरबल मार्केट में रविवार को एक सरकारी अधिकारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरेश सैन शनिवार शाम करीब पांच बजे घर से निकले थे। उसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। परिजन और रिश्तेदारों ने रातभर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। रविवार को सुबह उनके जीजा महेंद्र सैन बीरबल मार्केट पहुंचे। वहां बेसमेंट का दरवाजा बंद मिला। जब अंदर झांका तो सुरेश फांसी के ...