नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- बिहार के गयाजी में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मर्डर करने के बाद थाने पर खुद पहुंच गया। जब पुलिस को हत्या करने की बात बताई तो थाने में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने आनन फानन में उसे दबोच लिया और हथियार की तलाशी ली। घटना गयाजी जिले के शेरघाटी थाना इलाके के नई बाजार मोहल्ले की है। मृतक की पहचान दीपक (35) के रूप में हुई है जबकि आरोपी का नाम राजेश बताया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शराब पार्टी में बुलाकर हत्या की बात बताई गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। संपत्ति को लेकर ही हत्या की गयी है। मृतक आरोपी का चरेरा भाई था। आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से युवक का खून से सना शव ब...