नई दिल्ली, अगस्त 27 -- भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने का दावा अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर किया है। इस बार उन्होंने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर 5 घंटे में दोनों मुल्कों में युद्ध रुकवाया था। भारत ने साफ किया है कि पाकिस्तान के DGMO की तरफ से अनुरोध किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को ट्रंप ने कहा, 'मैं एक बहुत ही शानदार व्यक्ति नरेंद्र मोदी से बात कर रहा था। मैंने कहा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है। उस समय बहुत नफरत थी। ये सब बहुत लंबे समय से चल रहा है। अलग-अलग नामों से हजारों सालों से चल रहा है।' खास बात है कि ट्रंप ने यह ये टिप्पणियां भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क प्रभावी होने से पहले की हैं। ट्रंप ने कहा, 'मैंने कहा कि ...