नई दिल्ली, अगस्त 20 -- अगर आप 2000 के दशक में टीवी देखते रहे हैं तो नौशीन अली सरदार को जरूर पसंद करते होंगे। वह कुसुम सीरियल की लीड एक्ट्रेस थीं। इससे पहले वह अल्ताफ रजा के गाने पहले तो कभी-कभी गम था में नजर आई थीं। इस बीच उन्होंने कुछ छोटी-मोटी फिल्मों। वेब सीरीज में भी काम किया। उनका लुक अब पहले से काफी बदल चुका है। बीच में उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भी रहे। एक इंटरव्यू में नौशीन ने अपनी लाइफ की झकझोरने वाली घटना बताई। उन्होंने बताया कि पिता के निधन का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं, फिर कुछ ऐसा हुआ जिससे उनके सोचने का नजरिया बदल गया।पिता को खोना सबसे कठिन समय था नौशीन सिद्धार्थ कन्नन के शो पर थीं। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही स्पिरिचुअल थीं। उनके 5 भाई-बहन थे लेकिन वह ही मां से स्पिरिचुऐलिटी पर सवाल करती थीं। नौशीन बोलीं, ...