मोतिहारी, जनवरी 20 -- मेहसी। चार बच्चे की मां बच्चा को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गयी। घटना जयबजरंग थाना क्षेत्र के परसौनी देवाजित गांव की है। विवाहिता के पति शिव कुमार भगत ने जयबजरंग थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। विवाहिता के पति शिव कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी बैंक से तीस हजार निकाल ली। दवा खरीदने के बहाने बच्चा को छोड़ कर 17 जनवरी को घर से गयी तो आज तक घर नहीं लौटी। दो वर्ष पूर्व मोतीपुर थाना के पंचसलवा गांव निवासी रणजीत कुमार से इंस्ट्राग्राम पर बात होती थी। रणजीत कुमार को नामजद आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की एफआईआर दर्ज करायी है। थाना अध्यक्ष अफ़ज़ल रज़ा ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...