देवरिया, जनवरी 22 -- मेहरौनाघाट(देवरिया),हिन्दुस्तान टीम। गुरुवार को यूपी बिहार के बॉर्डर पर स्थित मेहरौना चेकपोस्ट से भारी वाहनों के आने जाने पर दिन में दो बजे तक रोक लगा दिया गया।जिससे रामजानकी मार्ग पर बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित 'समृद्धि यात्रा' के मद्देनजर सीवान जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की है। उसी क्रम में उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित मेहरौना बॉर्डर पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। मैरवा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को यूपी बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है। मेहरौना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीवान में बिहार के मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत बिहार जाने वाले भारी वाहनों पर आज दो बजे तक रोक है। उनके जाने के बाद ही य...