गोड्डा, जनवरी 22 -- मेहरमा, एक संवाददाता:जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को प्रखंड अंतर्गत पंचायत मधुरा के ग्राम रजौन में दो दिवसीय फसल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत पंचायत स्तर पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को कृषि एवं बागवानी, फसलों में होने वाले कीट-रोग से बचाव, पौध संरक्षण एवं वैज्ञानिक फसल प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना था। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को फसलों के उचित रखरखाव, रोग नियंत्रण के प्रभावी उपाय एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनाए जाने वाले वैज्ञानिक तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु प्रीतम कुमार शर्मा, नीतीश कुमार, कुमार सोनू एवं राहुल राज के नेतृत्व में का...