मुरादाबाद, अक्टूबर 29 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस स्टूडेंट्स सोसाइटी द्वारा ब्लाइंड डिजाइन-द अल्टीमेट यूएल, यूएक्स चैलेंज मनोरंजक और अर्द्धतकनीकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों की संचार क्षमता, रचनात्मकता और डिजाइन कौशल को परखना था। इसमें छात्रों ने दो-दो के समूहों में भाग लिया, जहां एक सदस्य छिपे हुए डिजाइन को देखकर बताता था और दूसरा बिना देखे उसी को पुनःनिर्मित करता था। प्रतिभागियों ने फिग्मा, केंवा, अडोब एक्सडी या एमएस पेंट जैसे टूल्स का उपयोग किया। इस प्रतियोगिता में कुल 40 छात्रों ने भाग लिया। पहले चरण में सरल शेप्स और लेआउट्स, दूसरे में यूआई स्क्रींस और अंतिम में क्रिएटिव यू आई/यूएक्स डिजाइन को रूपक एवं कहानी के माध्य...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.