जौनपुर, अगस्त 30 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रतनूपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रधानाचार्य रजनी द्विवेदी के निर्देशन में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी गतिविधियों में सक्रिय रहने से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरती है। उनमें स्वावलंबन की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि रचनात्मक गतिविधियों से बच्चों में पढ़ाई के प्रति भी अभिरुचि बढ़ती है और वे कम लागत में भविष्य का कैरियर भी बना सकते हैं। प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार सपना नागर को प्रथम स्थान, अनुष्का गौड़ को द्वितीय स्थान तथा काजल कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन ग्रीष्मा पांडेय ने किया। इस मौके पर इंदु सिंह, नीलम और...