बलरामपुर, मई 30 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर क्षेत्र के आदर्श कंपोजिट विद्यालय में समर कैंप के दौरान योगाभ्यास के साथ-साथ बेटियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बेटियों ने एक दूसरे के हाथों में सुंदर व मनमोहक मेहंदी लगाकर अपनी नन्हीं प्रतिभा को प्रदर्शित किया। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों के जूनियर हाई स्कूल में चल रहे समर कैंप में बच्चों को शैक्षिक गतिविधि के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खूब मस्ती करने का अवसर दिया जा रहा है। आदर्श कंपोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र में आयोजित समर कैंप में प्रात: कालीन समय में विभिन्न योगाभ्यास व प्राणायाम कराकर बच्चों को स्वस्थ एवं फिट रहने के टिप्स दिए गए। इसी के साथ छात्राओं के दो वर्ग में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जूनियर में ईशा एवं सीनियर प्रतिय...