चंदौली, अगस्त 27 -- चंदौली। चंदौली स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष रीतू खरवार की देखरेख में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डा. सुकृति मिश्रा ने किया। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में छात्राओं को आगे बढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। क्योंकि बदलते परिवेश में मेंहदी कला भी व्यवसायिक दृष्टि से आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की चंचल मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं निशा विश्वकर्मा द्वितीय और चुलबुल यादव को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल की भूमिका में डा. सुमना मुखर्जी, प्रोफेसर अशोक यादव ...