नवादा, जनवरी 13 -- मेसकौर, निज प्रतिनिधि मेसकौर बाजार स्थित सामुदायिक शौचालय लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। आलम यह है कि शौचालय पूरी तरह जर्जर हाल में पहुंच चुका है। आसपास गंदगी का अंबार लगा है। चारों तरफ झाड़ियां उग आई हैं। उचित देखरेख के अभाव में यह शौचालय पूरी तरह उपयोग विहीन होकर रह गया है। हालांकि लोगों का कहना है कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण के वक्त ही पानी की व्यवस्था नहीं की जा सकी थी। जिसके कारण लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर पाए। धीरे-धीरे यह जर्जर हाल में पहुंच गया। स्थानीय लोगों की मानें तो तकरीबन पांच वर्ष पूर्व मेसकौर बाजार में सामुदायिक शौचलय का निर्माण कराया गया था। इस पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे। इसके बावजूद कभी भी यह शौचालय उपयोग करने लायक नहीं रहा। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह पानी का नहीं होना था। शौचालय में पानी की व्यवस्था ...