नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हमारी राशि हमारे स्वभाव और आदतों को प्रभावित करती है। कुछ आदतें ऐसी होती हैं, जो हमारी सफलता में रोड़ा बनती हैं। अगर इन गलत आदतों को छोड़ दिया जाए, तो किस्मत तुरंत चमक सकती है। मेष से तुला राशि तक के जातकों की कुछ विशेष आदतें ऐसी हैं, जो भाग्य को बाधित करती हैं। इन आदतों को त्यागने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है, धन लाभ होता है और सफलता जल्द मिलती है। आइए जानते हैं इन राशियों की वो गलत आदतें और इन्हें छोड़ने के लाभ।मेष राशि - जल्दबाजी में फैसला लेने की आदत छोड़ें मेष राशि वाले साहसी और ऊर्जावान होते हैं, लेकिन जल्दबाजी में फैसला लेना इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। इससे गलत निर्णय होते हैं और अवसर चूक जाते हैं। ज्योतिष में मंगल की तेजी के कारण यह आदत आती है। अगर मेष राशि वाले धैर्य रखें और...