फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-45 स्थित मेवला महाराजपुर में अंडरपास के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की जमीन पर बसी अवैध कॉलोनी के खिलाफ गुरुवार को तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी तरह की अव्यवस्था न हो।हालांकि कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई बिना नोटिस के की गई है। मेवला महाराजपुर अंडरपास से सेक्टर-45 को जाने वाली सड़क पर करीब दो एकड़ जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। यह सेक्टर वर्ष 1984 में प्राधिकरण द्वारा काटा गया था। तब से विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा। इसे लेकर गुरुवार सुबह तोड़फोड़ विभाग की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची। तोड़फोड़ दस्ते को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने उनके मकानों को नही...