प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- झलवा के मेले से लापता हुई नवविवाहिता का छह दिन बाद शनिवार को एयरपोर्ट क्षेत्र स्थित ससुर खदेरी नदी की खाईं में शव मिला। पति के साथ मेले में गई विवाहिता ने सामान खरीद कर आधे घंटे में वापस आने की बात कहकर उसका साथ छोड़ा था। पति ने धूमनगंज थाने में गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। शव मिलने के बाद पति ने एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। फुलवारी बाग कटहुला निवासी किशन लाल की तीन बेटियों में सबसे छोटी 20 वर्षीय रबीता ने लगभग डेढ़ माह पूर्व हाईकोर्ट में वकील के मुंशी का काम करने वाले शाहा पीपलगांव निवासी राकेश से प्रेम विवाह किया था। किशन लाल के अकेले होने के कारण शादी के बाद रबीता और राकेश उनके ही पास रहने लगे। किशन लाल की दो बड़ी बेटियां अपने ससुराल में रहत...