चमोली, नवम्बर 7 -- गैरसैंण में आयोजित कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले के चौथे दिन शुक्रवार को क्षेत्र की विभिन्न मंडलियों ने लोकगीतों और नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने मेला समिति का आभार जताते हुए कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं और मेल-जोल तथा सामाजिक एकता के प्रमुख साधन हैं। विधायक बुटोला ने कहा कि जिस प्रकार महिलाओं ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई, उसी तरह गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने में भी उन्हें आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा का परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर नहीं हुआ तो भविष्य में राज्य निर्माण का लाभ पहाड़वासियों को नहीं मिल पाएगा। मेले के दौरान डांगीधार, सुनारगांव, गांवली और सैंजी की मंडलियों ...