आजमगढ़, जनवरी 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। डीएवी पीजी कालेज में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान 21 कंपनियों ने साक्षात्कार लेकर 680 अभ्यर्थियों का चयन किया। नौकरी मिलने के बाद युवा खुशी से झूम उठे। डीएवी पीजी कालेज परिसर में आयोजित मेले में सुबह से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे। रोजगार मेले में कुल 1635 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रदेश भर से 21 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लेकर कुल 680 अभ्यर्थियों का चयन किया। नौकरी मिलने के बाद युवा खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय राममूर्ति, राजकीय आईटीआई नागेंद्र सिंह,कार्यदेशक संजीत बेरा, अवधेश कुमार, प्लेसमेंट प्रभारी फतेह बहादुर वर्मा, शैलेश कुमार यादव,...