कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- मनौरी, हिन्दुस्तान संवाद। मनौरी बाजार में लगे ऐतिहासिक मेले का भव्य आयोजन गुरुवार को हुआ। मेले में रंग बिरंगी लाइटों व झालरों से पूरे बाजार को सजाया गया। इसके बाद एक से बढ़कर एक कलात्मक झांकियों का प्रदर्शन आयोजक मंडल की तरफ से दिखाया गया। मनौरी ऐतिहासिक दशहरा मेला विजयदशमी दिवस पर पूरे बाजार के साथ रामलीला मैदान तक लगता है। जंहा बच्चों के लिए खेल खिलौनों, एक से बढ़कर एक झूलों जैसे बाउंसिंग झूला, नाव झूला व खाने पीने की दुकानें लगी रही। मेले में काशी विश्वनाथ चौकी कमेटी, बाल कृष्ण चौकी कमेटी, मां भगवती चौकी कमेटी के साथ-साथ अठारह चौकियों का रहा जोरदार प्रदर्शन दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र रहा। एक से बढ़कर एक डीजे बलवान डीजे, सोनी डीजे, राजेश डीजे, देहली डीजे, फलक डीजे आदि कई जनपदों से आये हुए थे। व्यापारियों द्वारा ...