मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रावणी मेले के दौरान यूपी की महिला व कोढ़ा गैंग के शातिरों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। भीड़ का फायदा उठाकर चेन छिनतई करने वाले बदमाशों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। यह पुलिसकर्मी मंदिर से लेकर रास्ते और भीड़-भाड़ वाले संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर रखेगी। इसके अलावे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी मेले की मॉनिटरिंग की जाएगी। एसएसपी सुशील कुमार ने संबंधित थानेदारों के साथ विशेष टीम को इसको लेकर निर्देश दिया है। आशंका जताई है कि मेले के दौरान उत्तर प्रदेश की महिलाओं के गैंग और कोढ़ा गैंग के शातिर शहर में सक्रिय हो सकते हैं। भीड़ का फायदा उठाकर चेन और पर्स आदि उड़ा सकता है। बता दें कि गरीबनाथ मंदिर परिसर से भीड़ का फायदा उठाकर चेन और पर्स उड़ाने की कई घटनाएं हो ...