शामली, अक्टूबर 4 -- थाना क्षेत्र के कैराना रोड पर आयोजित मेले में उस समय हंगामा मच गया जब दो युवतियों के साथ एक युवक द्वारा कथित रूप से छेड़छाड़ की गई। घटना के तुरंत बाद युवतियों और उनके परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई और अब इसका एक 10 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को मौके पर मौजूद दो युवती पीट रही हैं और चारों ओर भीड़ जमा हो गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो युवक मेले में घूम रही युवतियों से अशोभनीय हरकतें कर रहा था, जिसकी शिकायत युवतियों ने अपने परिजनों से की। इसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की जमकर खबर ली। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू क...