दुमका, जुलाई 8 -- नोनीहाट, प्रतिनिधि। सुखजोड़ा नाग मंदिर में सोमवार को अंतिम दिन मेले में काफी भीड़ का फायदा उठाते हुए उचक्कों ने दर्जनों श्रद्धालुओं की पॉकेट मारी हुई। वहीं दर्जनों महिला श्रद्धालुओं के गले का सोने का चैन तथा कई महिलाओं का बैग उड़ा लिए गए। कई श्रद्धालुओं के बैग में नगद तथा मोबाइल भी थे। गायब होने की सूचना श्रद्धालुओं ने समिति के कार्यालय में दी है। समिति के लोगों तथा जरमुंडी पुलिस की उपस्थित के बाद भी पॉकेटमारों का मनोबल इतना ऊंचा था कि एक के बाद एक दर्जनों पॉकेटमारी तथा गले का चैन उड़ा लिया गया। जानकारी के मुताबिक कोलकाता से पहुंची एक महिला श्रद्धालु की बाहों में दबे बैग जिसमें की नगद पैसा तथा मोबाइल था उचक्के के द्वारा निकाल लिया गया। वहीं गोड्डा से पहुंची एक महिला श्रद्धालु की मंगलसूत्र जिसमें सोने का एक लॉकेट लगा हुआ ...