अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- सद्दरपुर। टांडा के हयातगंज और नेहरूनगर के बीच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बालिका अपने परिवार से बिछड़ गई। लोगों ने बालिका को रोता देख पुलिस को सौंप दिया। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि किंजल चौहान (11) पुत्री जयचंद चौहान रास्ता भटककर परिजनों के साथ मेले में बिछड़ गई थी। मिशन शक्ति केंद्र की प्रभारी सचिव मौर्या व रीना यादव ने हमराहियों के साथ बालिका की मां अमरावती चौहान व चाचा अवधेश कुमार को रात्रि में ही खोज निकाला और बालिका को उनके सिपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...