शाहजहांपुर, जून 9 -- जलालाबाद। जलालाबाद में रात करीब साढ़े आठ बजे मेले में लगी टॉय ट्रेन अचानक पटरी से उतरकर पलट गई। इसमें पांच मासूम बच्चे और एक महिला घायल हो गई। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने झूला संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि ट्रेन की आधिकारिक शुरुआत से पहले ही उसे चला दिया गया था। झूले पूरी तरह चालू नहीं हुए थे, फिर भी बच्चों को बैठा दिया गया। ट्रेन जैसे ही चली, असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर मेले में मौजूद लोग और परिजन दौड़ पड़े और बच्चों को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद टॉय ट्रेन का संचालन रोक दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। थानेदार का कहना है की मेला अभी शुरू शुरू नहीं ह...