मैनपुरी, अक्टूबर 2 -- दो दिवसीय उत्सव दीपावली करवाचौथ मेला का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। मेला का उदघाटन सीडीओ नेहा बंधु ने फीता काटकर किया। शहर के भांवत चौराहे के निकट रेड कार्पेट में आयोजित मेले में करवाचौथ, दीपावली से जुड़े सामानों के अलावा अन्य घरेलू सामानों के स्टॉल लगाए गए। दो दिनों तक चलने वाला ये मेला शहरवासियों के लिए खरीदारी और मनोरंजन का एक विशेष अवसर प्रदान करता है। उत्सव मेले में दिल्ली, आगरा, मथुरा सहित कई शहरों से लोग आए और अपने उत्पादों से जुड़े आकर्षक स्टॉल लगाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए। जहां ग्रामीण उत्पादों और हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया गया है। ये स्टॉल मेले में विशेष रूप से चर्चा में रहे। सीडीओ नेहा बंधु ने उदघाटन के उपरांत स्टॉलों का अवलोकन किया। इससे पहले मेला संयो...