हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज में बारिश का कहर खत्म हो जाने के बाद रौनक बढ़ गई है। सोमवार व मंगलवार रात को मेला श्री दाऊजी महाराज में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जहां लोगों ने दाऊ बाबा के दर्शन कर आर्शीवाद लिया। तो वहीं झूलों के अलावा दुकानों पर अच्छी खासी भीड़भाड़ देखने को मिली। मेला श्री दाऊजी महाराज का तहबजारी का ठेका इस बार एक करोड़ एक लाख रुपये में उठा। 29 अगस्त से मेले का श्री गणेश प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने किया। मेले का आगाज हो जाने के बाद एक सितंबर से बारिश ने ऐसा कहर ढ़ाया कि दुकानदारों से लेकर मेले में आयोजन कराने वाले संयोजकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को दोपहर बाद अचानक तेज बारिश होने के बाद मेले में रात तक काफी कम संख्या में लोग दिखाई दिए। सोमवार की सुबह काले बादल तो कभी धूप और उमस...