दरभंगा, जुलाई 14 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। श्रावणी मेले को लेकर बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर रंग-बिरंगे फूलों एवं बिजली बत्तियों से सज गया है। सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर रविवार की देर शाम तक सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जानकारी के अनुसार श्री श्री 1008 बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के अलावा प्रशासनिक स्तर पर संयुक्त रूप से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को पिछले वर्षों के मुताबिक बैरिकेडिंग के रास्ते मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंचाया जाएगा। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई है। यात्री मार्ग, वाहन पड़ाव स्थल तथा शिव मंदिर मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। सोमवार की द...