लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- नगर पालिका परिषद लखीमपुर के आयोजन और जेसीआई लखीमपुर के संयोजन में आयोजित स्व. डॉ. रवि श्रीवास्तव स्मृति बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मंच पर सनातन संस्कृति, राष्ट्रप्रेम, स्वदेशी, लोकगीत, नृत्य और रामायण के प्रेरक प्रसंगों के रंग बिखरे। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। यह कार्यक्रम न केवल प्रतिभाओं का उत्सव था, बल्कि सामाजिक समरसता और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता का भी जीवंत उदाहरण बन गया। रामलीला मैदान के मंच पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो वातावरण में उत्साह और उल्लास फैल गया। बच्चों ने पारंपरिक लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और रामायण प्रसंगों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे आयोजन के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। कार्यक्रम में नगर पा...