संभल, अगस्त 25 -- तहसील क्षेत्र के गांव स्थित शिव मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि सैकड़ों वर्षों पुरानी परंपरा कौमी एकता का प्रतीक मेला फूलडोल मेले में गांव के अलावा आसपास गांव के लोग भारी संख्या में मेला देखने आते हैं। मेला कमेटी अध्यक्ष रामौवतार मौर्य की व पदाधिकारियों की सहमति से आर्थिक लेखा-जोखा पर विशेष रूप से चर्चा हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक के दौरान राजेंद्र सिंह मौर्य, अवधेश चौहान, अमर सिंह चंद्रा, शेर सिंह एडवोकेट, नंदकिशोर दिवाकर, नेतराम श्रीवास्तव, उदित राठौर, छत्रपाल मौर्य, अनिल मौर्य,अरविंद मौर्य, दिनेश मौर्य, तालेवार मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...