फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मिनी कुंभ के रूप में मशहूर मेला श्री रामनगरिया में शुक्रवार को वासंतिक छटा दिखायी दी। आस्था की इस नगरी में वसंत पंचमी पर हजारों श्रद्धालुओं ने पुण्य मुहूर्त में स्नान किया। इसके साथ ही धार्मिक अनुष्ठान किए गए। जगह जगह पीले व्यंजन का भंडारा किया गया। साधु संतो के आश्रमों में भी आनंदित माहौल था। वहीं वसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने गंगा मइया की पहरावन की और शाम को दीपदान किया। मेला श्री रामनगरिया का समापन होने में अब दस दिन ही शेष बचे हैं। समापन के दिन नजदीक आते ही मेले में भीड़ का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को मेले में वेशुमार भीड़ उमड़ पड़ी। इससे प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में जददोजहद करनी पड़ी। कारोबार क्षेत्र से लेकर मनोरंजन क्षेत्र तक कहीं पर पैर रखने की जगह नही बची थी। बाजार क्षेत...