हाथरस, सितम्बर 6 -- हाथरस, संवाददाता। मेला श्री दाऊजी महाराज का पिछले दिनों आगाज होने के बाद कुछ समय से बारिश ने दिक्कतें बढ़ा दी है। शुक्रवार को रूक-रूककर हुई बारिश के कारण मेले में अव्यवस्था देखने को मिली। शाम तक मेला प्रागंण में काफी संख्या में कम लोग ही वहां पर पहुंचे। झूलों के पास जलभराव अधिक होने के कारण संचालक काफी परेशान रहे। 27 अगस्त से 114 वें मेला श्री दाऊजी महाराज का आगाज हुआ था। एक सितंबर को तेज बारिश के बाद आफत आई और मेले के दोपहर बाद के कार्यक्रम स्थगित कर दिये गए। एक सितंबर से बारिश लगातार मेले में व्यवधान डाले हुए है। शुक्रवार को भी दिन भर रह रहकर बारिश होती रही। जिस वजह से मेला परिसर में दिक्कतें बढ़ गई। बारिश के चलते ही दोपहर को आयोजित होने वाले कराटे व कबड्डी प्रतियोगिता को बड़ी मुश्किलों के साथ कराया गया। दोपहर में अच...