फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- कायमगंज, संवाददाता अताईपुर जदीद में मेला विवाद के बाद एक पक्ष ने बीच बचाव करने वाले एक ग्रामीण के घर पर हमला कर कई लोगो को घायल कर दिया। पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद निवासी श्याम सिंह 7 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे गांव के पास लगे मेले में कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसमें उसने बीच-बचाव कर दिया था। श्याम सिंह का कहना है कि इसी रंजिश को लेकर बाद में अवधेश, उसका भाई प्रथम, बब्लू, डल्लू, के अलावा नीलेश उसका भाई मन्साराम निवासीगण अताईपुर घर में आ पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर मारपीट की, जिससे उसे और उनके साथ हरिओम व अजीत घायल हो गए। पीड़ित के अनुसार आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं और अक्सर गाली-गलौज व झगड़ा करते रहते हैं।...