प्रयागराज, जनवरी 25 -- प्रयागराज। माघ मेला में मंडल स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी वस्तुओं की मांग लोगों के बीच बनी हुई है। इसमें मुख्य रूप से खादी के वस्त्र जैसे कटिया, रेशम, पोली खादी समेत अन्य परिधानों की अधिक मांग है। प्रदर्शनी में राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें ग्रामोद्योगी इकाइयों ने अपने उत्कृष्ट उत्पादों और वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई है। जिला परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहरलाल ने बताया कि प्रदर्शनी में खादी वस्तुएं लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। बिक्री के चलते इस बार का कारोबार करोड़ों रुपये पार होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...