प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला में एकतरफ रोजाना करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, तो वहीं भीड़ का लाभ उठाकर चोर-उचक्के भी सक्रिय हो गए हैं। वसंत पंचमी स्नान पर्व पर स्नान घाटों के आसपास कई लोगों का बैग, मोबाइल व अन्य सामान चोरी की वारदात हुई। वहीं, सिविल डिफेंस की टीम ने संगम नोज के पास से दो महिला चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। उनके पास से चोरी की हुई मोबाइल, पर्स व अन्य सामान मिले। वसंत पंचमी पर बक्सर बिहार में कृषि विभाग में कार्यरत ऋषभ राज का संगम तट पर स्नान करते समय बैग चोरी हो गया। बैग में कपड़े, मोबाइल व पांच हजार रुपये थे। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अनिल कुमार व डिप्टी कंट्रोलर ने ऋषभ राज को कपड़े के साथ ही घर वापसी के लिए तीन सौ रुपये का सहयोग दिया। इसके अलावा, कई स्ना...