प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- मानिकपुर। मानिकपुर नगर पंचायत में लगने वाले पांच दिवसीय आषाढ़ शीतला सप्तमी मेले की शुरुआत मेला मजिस्ट्रेट अजय सिंह, मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ. विजय यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मजिस्ट्रेट अजय सिंह ने कहा कि धार्मिक मेले हमारी संस्कृति और आस्था के प्रतीक हैं। जहां बगैर किसी बुलावे और आमंत्रण के लाखों की भीड़ गंगा में डुबकी लगाने और मां के दर्शन-पूजन को पहुंचती है। संचालन सचिव डॉ. विजय यादव ने किया। इस मौके पर संतोष यादव, मेले के नोडल राजस्व निरीक्षक अवधेश सिंह, त्रिभुवन नाथ यादव, फूलचंद यादव, दुर्गा प्रसाद, अखिलेश यादव, प्रेमनाथ दीक्षित, राजकुमार, प्रधान लालजी यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...