संभल, अगस्त 21 -- नगर पालिका परिषद बहजोई की ओर से वंदन योजना के तहत मां भगवंतपुर वाली देवी मंदिर पर कराए जा रहे सत्संग भवन व कॉरिडोर निर्माण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। मेला ट्रस्ट पदाधिकारियों का आरोप है कि मंदिर परिसर की जगह पालिका ने मेला भूमि पर जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा था। करीब दो माह से धरने पर बैठे मेला ट्रस्ट पदाधिकारियों से मिलने बुधवार शाम राज्य मंत्री गुलाब देवी धरना स्थल पर पहुंचीं। ट्रस्ट के लोगों से बातचीत कर जानकारी ली, लेकिन किसी ठोस कार्रवाई का आश्वासन न मिलने से धरनारत लोग निराश होकर आंदोलन जारी रखने का एलान कर चुके हैं। बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे करीब मां भगवानपुर देवी मंदिर के सामने धरना स्थल पर पहुंची राज्य मंत्री गुलाब देवी ने ट्रस्ट के लोगों से बातचीत की। धरने पर बैठे लोगों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन...