प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- माघ मेला क्षेत्र में जमीन आवंटन की प्रक्रिया में हो रहा विलंब अब संतों को परेशान कर रहा है। उत्तराखंड के स्वामी कृष्णाचार्य के शिविर के लिए भूमि आवंटित न होने से नाराज उनके उत्तराधिकारियों ने सोमवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में आमरण अनशन शुरू कर दिया। संत ने कहा कि उन्हें 20 दिसंबर को जमीन आवंटित करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन 22 दिसंबर को भी जमीन नहीं दी गई। अब जबकि सात दिन शेष बचे हैं तो काम कैसे पूरा होगा। मेला क्षेत्र में जमीन आवंटन की समस्या इस बार सभी संस्थाओं को आ रही है। स्वामी कृष्णाचार्य के उत्तराधिकारी स्वामी गोपालाचार्य ने बताया कि उनकी संस्था को पिछले 30 माघ मेलों से जमीन महावीर मार्ग पर उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि पिछले दो माघ मेलों से त्रिवेणी मार्ग पर जमीन दी जा रही है। इस बार प्रयागर...