हाथरस, सितम्बर 16 -- हाथरस, संवाददाता। मेला श्री दाऊजी महाराज में रविवार रात को जब अफरा तफरी मच गई। जब एक लावारिस सांड पंजाबी दरबार कार्यक्रम के दौरान भीड़ में घुस गया। सांड ने मेला पंडाल में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किलों के बाद जाकर पुलिस व लोगों ने सांड को बाहर निकाला। रविवार को मेला श्री दाऊजी महाराज में पंजाबी दरबार का कार्यक्रम रात के वक्त चल रहा है। पंजाबी दरबार में शामिल कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। इसी दौरान मेला पांडाल में बने ही बने अखाड़े पर एक सांड पहुंच गया। शोर शराबे और साउंड की तेज तेज आवाजों को सुनने से सांड अत्याधिक उग्रह हो गया। सांड के उत्पात को लेकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। मेला पांडाल में सांड के उत्पात को देखकर मेले की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों...