कौशाम्बी, अगस्त 21 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज निवासी अंजनी चौरसिया ने बताया कि 18 अगस्त की रात उसका बेटा रितिक दधिकंदो मेला देखने स्थानीय बाजार गया था। वहां पर इलाके के मुजाहिदपुर गांव निवासी सूरज पटेल, उसका भाई धीरज पटेल व इनके परिवार के रोहित पटेल मिल गए। तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर पीड़ित के बेटे की पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने किसी तरह जान बचाई। थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...