बांका, जनवरी 17 -- बौंसी(बांका), निज संवाददाता। बौंसी थाना क्षेत्र के मदारी गांव में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान मदारी गांव निवासी जयकांत मंडल के पुत्र कौशल मंडल उर्फ बहादुर के रूप में की गई है। वहीं घायल युवक की पहचान नवीन मंडल (40), पिता स्वर्गीय विष्णु मंडल के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कौशल मंडल अपने दोस्त नवीन मंडल के साथ बाइक से बौंसी मेला देखकर घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों मदारी गांव के समीप स्थित पुल के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक संतुलन खोकर पुल से नीचे गिर गए। हादसे में कौशल मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही ...