बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- राजगीर के कैलाशपुरी मोहल्ले की घटना घर से अलमारी उठाकर ले गये चोर राजगीर, निज संवाददाता। शहर के कैलाशपुरी मोहल्ला निवासी एक परिवार दुर्गा पूजा में घूमने के लिए पटना गया था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने घर पर धावा बोल दिया। दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर से अलमारी ही उठाकर ले भागे। नगद व जेवर समेत करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है। पीड़ित दशरथ कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी करायी है। चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। उन्होंने बताया कि घर में ताला लगाकर पत्नी व बच्चों के साथ दुर्गा पूजा को लेकर पटना गये थे। शुक्रवार की सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने एक रिश्तेदार को फोन कर घर देखने के लिए बोला। मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर में घुसे थे। कम...