सहारनपुर, सितम्बर 16 -- मेला गुघाल में खराब पड़ा झूला टूटकर गिर पड़ा। हादसे एक बार को अफरा-तफरी मच गई। हादसे में पांच लोग मामूली रूप से घायल हु़ए हैं। नागरिकों की लापरवाही से हादसा हुआ है। क्योंकि, खराब होने की वजह से यह झूला बंद पड़ा था और लोग इस पर चढ़ गए, जिससे दबाव में टूटकर झूला गिर गया। घटना रविवार की देर रात की है। अंबाला रोड स्थित श्री विश्रामपुरी काल भैरव मंदिर के पास मेला गुघाल भरा है, जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मेले में छोटे से लेकर बड़े झूले लगे हैं। बताया जाता है कि मेले में गोल चक्कर वाला बच्चों का एक झूला भी लगा है, जो खराब होने की वजह से बंद पड़ा था। पुलिस के मुताबिक, खराब झूले के ऊपर लोग चढ़ गए, जिससे दबाव पड़ने की वजह से झूला टूटकर गिर गया। हादसे में रेशमा, नरगिरस, शहजाद, राहुल और सोनू कुमार चो...