प्रयागराज, जनवरी 14 -- पुलिस ने मेले में आए ओडिशा के एक स्नानार्थी का संगम घाट से खोया पर्स और कुछ कागजाद बरामद कर उन्हें लौटा दिया। पर्स में रुपये और कागजात थे। ओडिशा के कटक से संगम स्नान के लिए माघ मेले में आए साईं दास का पर्स मंगलवार को स्नान के दौरान संगम घाट के समीप कहीं गिर गया था। साईं दास ने पर्स खोने की जानकारी संगम थाने की पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया था कि पर्स में 30 हजार एक सौ रुपये नकद और कुछ कागजात हैं। सूचना के बाद सक्रिय हुई संगम थाने की पुलिस ने कुछ देर बाद ही पर्स को संगम घाट के पास से बरामद कर लिया। पर्स में रुपये और कागजात सुरक्षित थे जिसे साईं दास को सौंप दिया। खोया पर्स और पैसे वापस पाकर साईं दास और उनकी पत्नी ने पुलिस प्रशासन के कार्य पर खुशी जताई। एसपी मेला नीरज कुमार पाण्डेय ने पुलिस टीम को शाबाशी दी।

हिंदी हि...