प्रयागराज, जनवरी 22 -- माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर तीन स्थित भारतीय किसान यूनियन के शिविर में गुरुवार की शाम लगभग चार बजे अज्ञात कारणों से आग लगी गई। आग की उठती लपटों से खलबली मच गई। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड जवानों ने पांच गाड़ियों के साथ पहुंचकर अथक प्रयास कर आग पर काबू किया। आशंका है कि घुमंतू किस्म के किसी व्यक्ति द्वारा जलती सिगरेट अथवा बीड़ी फेंकने से आग लगी। सीएफओ मेला अनिमेष सिंह ने बताया कि भाकियू के खाली शिविर में अज्ञात कारणों से आग लगी थी। आग लगने से पांच टेंट जल गए। हालांकि, किसी तरह के जनहित का नुकसान नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...