हाथरस, अगस्त 26 -- हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज को शुरू होने में सिर्फ दो दिन का समय शेष है। मेला में लोगों के मनोरंजन और खरीदारी के लिए बाहर से तरह-तरह के झूला व अन्य वस्तुओं की दुकानें लगाई जा रही हैं। मंगलवार को मेला पंड़ाल में मुख्य मंच को भव्य सजावट और लाईटिंग के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। लोगों का रोमांच बढ़ाने के लिए मौत का कुआ भी बनकर तैयार हो रहा है। एक सौ चौदह वें मेला को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासनिक अमला लगातार जुटा है। मंगलवार को मेले में हलवा पराठा के लिए भट्टी बनकर तैयार हो गई। मेला में आने वाले तमाम लोग अपने साथ आये बच्चों व परिवार को हलवा पराठा खिलाने के साथ पैक कराकर भी ले जाते हैं। मेला पंडाल में मुख्य मंच को पहले ही बढ़ाकर उसे बड़ा कर दिया गया था वहीं मंगलवार को मंच पर सजावट करने के साथ उस पर रंगबिर...