प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता नए बस रहे माघ मेला नगर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। किसी के पास जमीन नहीं है तो किसी को सुविधा पर्ची का कुछ पता नहीं है। सामान्य संस्थाएं हों या फिर साधु संत सभी परेशान हैं। इसलिए उनकी समस्याओं को सुनने के लिए अफसर खुद बैठ रहे हैं। मेला प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को मेलाधिकारी ऋषिराज, अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद, एसडीएम मेला विवेक शुक्ला, अभिनव पाठक ने सुनवाई की। इस दौरान 600 शिकायतों का निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा नई संस्थाएं परेशान हैं। उन्होंने अच्छे मेले में कल्पवास कराने का संकल्प तो लिया है, लेकिन अब तक कोई समधान नहीं हो पा रहा है। ऐसी संस्थाओं को 26 दिसंबर को जमीन व सुविधा देने के लिए कहा गया है। अफसरों का कहना है कि नई संस्थाओं के रिकार्ड आवेदन आने के कारण अभी कुछ भी ...