बदायूं, नवम्बर 6 -- ककोड़ाधाम, संवाददाता। ऐतिहासिक मेला को लेकर वर्ष 2018 में बनाई गई जाम को लेकर रणनीति कामयाब हुई और कई वर्षों तक चलती रही। मगर इस बार जाम की समस्या को लेकर अफसरों ने हल्के में लिया और फिर भीषण जाम लग गया। घंटों की संख्या में किलोमीटरों दूर तक लगे भीषण जाम में जाने और आने वाले श्रद्धालु फंस गये। जिससे बड़ी परेशानी श्रद्धालुओं को हुई है जाम में फंसे श्रद्धालु पुलिस प्रशासन को कोसते रहे। दो पहिया और चार पहिया वाहन वाले खेतों से भी निकले हैं फिर भी मुकाम तक पहुंचने में घंटों लग गए। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा व मेला ककोड़ा का मुख्य स्नान हुआ है। मुख्य स्नान के पर्व पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए मंगलवार रात से ही श्रद्धालुओं ने पहुंचना शुरू हो गया था, वाहनों की कतारें गंगा तट के लिए पहुंच रही थी, लेकिन प्रशासन ने इन वाहनों से...