कौशाम्बी, जनवरी 13 -- धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्वों से सराबोर प्रभाष क्षेत्र में मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंगलवार को एसडीएम-डीएसपी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मेला कमेटी के पदाधिकारियों से भी बातचीत की। प्रभाष गिरि पर इस बार 15 एवं 16 जनवरी को मकर संक्रांति का मेला लगेगा। मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए अधिकारियों ने विधिवत योजना तैयार की है। मंझनपुर एसडीएम एसपी वर्मा व डीएसपी कौशाम्बी जनार्दन प्रसाद पांडेय ने मंगलवार को निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, स्वच्छता, प्रकाश, पेयजल, चिकित्सा सुविधाएं, आपातकालीन निकासी मार्ग, बैरिकेडिंग एवं गोताखोरों की तैनाती का ग...