नई दिल्ली, जून 16 -- भारतीय बल्लेबाज करुण नायर के लिए बीते कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में बड़े स्कोर का सिलसिला उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती से जुड़ा हुआ है। इस दायें हाथ के 'जिद्दी' बल्लेबाज ने 'साल '2022' के अंत को अपने करियर का सबसे मुश्किल और अंधकारमय समय करार दिया। उसी दौर में उन्होंने 'डियर क्रिकेट, गिव मी वन मोर चांस' की भावुक अपील की थी। नायर का आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का सफर उनके जज्बे और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दिये इंटरव्यू में इस 33 साल के बल्लेबाज ने कहा, ''मेरे साथ जिस तरह की घटनाएं घटी उस संबंध में मैं कहूंगा कि 2022 का अंत काफी अंधकारमय था। मेरे लिए बहुत भावनात्मक दौर था। मुझे लगता है कि मेरे लिए यह सबसे कठिन समय था। 2018 से भी अधिक कठिन, सबसे मुश्किल दौर।'' ये वही दौ...