प्रयागराज, अगस्त 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। 'मेरी हत्या हुई तो इसके दोषी समाजवादी पार्टी/अखिलेश यादव ही होंगे। सपा से निष्कासित चायल विधायक पूजा पाल ने एक्स पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नाम एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कई आरोप लगाए गए हैं। विधायक पूजा पाल ने एक्स पर लिखा है कि वो संघर्ष कर दो बार विधायक बनीं और अखिलेश के राजनीति में आने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वो गरीबों और दलितों को न्याय दिला दे सकते हैं। इसलिए उन्होंने सपा ज्वाइन की और तीसरी बार विधायक बनीं। लेकिन सपा के काम करने के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि पार्टी में दलित और पिछड़े सब दूसरे दर्जे के नागरिक हैं पहले दर्जे के सिर्फ मुस्लिम हैं। वो चाहे जितने बड़े अपराधी हों, उनको सम्मान देना, ताकत देना सपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कई बार प्रयास किया कि उन...