नई दिल्ली, जनवरी 23 -- रानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक 27 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने मानसिक तनाव और लगातार बढ़ती सोच को अपनी मौत का कारण बताया है। हालांकि, पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर परेशान करने के आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतका की दो माह पहले ही दूसरी बेटी हुई थी। पुलिस के अनुसार, रानपुर निवासी टीना राठौर (27) ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शुक्रवार को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले की जांच रानपुर थाना पुलिस कर रही है। रानपुर थाना के एसआई भीम सिंह ने बताया कि मौके से एक सुसाइड न...